यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी वोटिंग, बलिया में भाजपा महिला प्रत्याशी और सपा समर्थकों में झड़प
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी वोटिंग, बलिया में भाजपा महिला प्रत्याशी और सपा समर्थकों में झड़प

उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है। 

लाइव अपडेट
12:29 PM, 03-MAR-2022
बीजेपी के कार्यकर्ता मदताओं पर बना रहे दबाव
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बलिया जिले की रसड़ा विधानसभा 358 के बूथ संख्या 221 पर बीजेपी के कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में मतदाताओं पर मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है।
 
12:22 PM, 03-MAR-2022
कुशीनगर जिले में कई बूथों पर ईवीएम खराब
कुशीनगर विधानसभा-333 के बूथ नंबर-44 पर ईवीएम काफी देर से खराब है, मतदान कार्य बाधित है। कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा-332 के बूथ नंबर-110 पर ईवीएम डेढ़ घंटे से खराब है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।

12:14 PM, 03-MAR-2022
बीजेपी प्रत्याशी पर समर्थकों के साथ अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप
बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ एक बूथ पर पहुंचीं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करे। 

बढ़ती उम्र के साथ गहरी हुई लोकतंत्र की मजबूती में आस्था
महराजगंज जिले में मतदान के दौरान बुजुर्गों में उत्साह दिखाई दिया। बढ़ती उम्र के साथ ही लोकतंत्र की मजबूती में उनकी गहरी आस्था भी दिखी। लड़खड़ाते कदमों से बूथों की ओर पूरे जज्बे के साथ पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मियों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया। एनसीसी स्काउट गाइड ने भी पूरा सहयोग किया। बूथों पर मतदान के दौरान कोई असुविधा न हो, इसका पूरा इंतजाम किया गया था। नौतनवां विधानसभा के बूथ संख्या 53 में मतदान करने हरदीडाली गांव के रामसेवक (73) अपनी पत्नी सलहंता के साथ पहुंचे। पति-पत्नी दोनों ने बताया कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिए। देश एवं प्रदेश की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। 

12:04 PM, 03-MAR-2022
बूथ बदलने की वजह से मतदान का विरोध
बस्ती सदर विधानसभा 310 बरडाड़ के बूथ संख्या 361, 62, 63 के मतदाताओ ने बूथ बदलने की वजह से मतदान का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का वोट पंचायत भवन पर पड़ता था, जो सुकाली पुरवा कर दिया गया। इसी वजह से ग्रामीण नाराज है। ग्रामीणों का कहना है जहां 300 वोट है, वहां पर बूथ बना दिया गया,जबकि यहां एक हज़ार वोट है।
 
12:02 PM, 03-MAR-2022
देवरिया में 19.64 मतदान प्रतिशत
रुद्रपुर 21.5 प्रतिशत
देवरिया सदर 22.32 प्रतिशत
पथरदेवा 24 फीसदी
रामपुर कारखाना 22.4 प्रतिशत
भाटपाररानी 22.5 फीसदी
सलेमपुर 24 प्रतिशत
बरहज 23.5 प्रतिशत

11:52 AM, 03-MAR-2022
महराजगंज में 11 बजे तक 21.23 प्रतिशत मतदान 
फरेंदा- 19.5 प्रतिशत
नौतनवा- 20.5प्रतिशत
सिसवा- 18.5 प्रतिशत
सदर- 25 प्रतिशत
पनियरा- 24 प्रतिशत

11:47 AM, 03-MAR-2022
यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर में 23.15 फीसदी मतदान
बलिया में 21.85 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर में 18.81 फीसदी मतदान
बस्ती में 23.31 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 19.64 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 21.73 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 23.23 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 21.23 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 20.74 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर में 23.48 प्रतिश मतदान
11:41 AM, 03-MAR-2022
मतदाताओं को सैनिटाइज करके गलब्ज दे रहीं हैं आशा बहू कार्यकर्ता
संतकबीर नगर जिले में बूथ संख्या 202 पर आशा बहू कार्यकर्ता वोटिंग के पहले मतदाताओं को सैनिटाइज करके गलब्ज दे रहीं हैं। वहीं, मतदान केंद्र के बाहर वोटर लिस्ट में अपना नाम तलाशने के लिए लोग भीड़ लगाए हैं।
11:34 AM, 03-MAR-2022
सलेमपुर विधान सभा के बूथ 21, 22 पर ईवीएम खराब
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा-320 के बूथ नंबर-460, 461 पर चैलेंज वोट डालने से पीठासीन अधिकारी रोक रहे हैं। देवरिया जिले की सलेमपुर विधान सभा-341 के बूथ नंबर- 21, 22 पर ईवीएम खराब है मतदान कार्य बाधित है सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है। 
 
11:29 AM, 03-MAR-2022
पीठासीन अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि अंबेडकरनगर जिले की आलापुर विधानसभा-279 के बूथ नंबर-362 पर भाजपा नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं, पीठासीन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें।
 
11:25 AM, 03-MAR-2022
बलरामपुर में घर-घर जाकर मतदाताओं को धमका रहे भाजपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी ने ट्ववीट कर शिकायत की है। लिखा है कि बलरामपुर जिले की गैसड़ी विधानसभा-292 के बूथ नंबर-401 पर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं को धमका रहे हैं। वहीं, बलिया जिले की बैरिया विधानसभा-363 के बूथ नंबर 181, 182 पर चौकी इंचार्ज लालगंज लोगों को धमका कर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराने की कोशिश कर रहा है। सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है.
 
11:19 AM, 03-MAR-2022
बस्ती में कई बूथों पर ईवीएम खराब
बस्ती जिले के बूथ संख्या 418 हर्रैया में ईवीएम खराब हो गई है। आधे घंटे से वोटिंग ठप पड़ी है। बस्ती जिले की रुधौली 309 के बूथ संख्या 518 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान प्रभावित रहा। सपा ने ट्वीट करते हुए शिकायत की है कि गोरखपुर जिले की खजनी 325 के बूथ संख्या 67 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। बलरामपुर जिले की बलरामपुर 294 के बूथ संख्या 373 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है।
 
11:11 AM, 03-MAR-2022
मतदाताओं की लंबी कतार लगी
सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 145 पर वोटिंग करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। धूप होने के बावजूद मतदाता वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम बूथ पर किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies