हंडिया: प्रयागराज में पांचवे चरण में 27 फरवरी को मतदान हुआ था। मानिकपुर पोलिंग बूथ के कर्मचारी मुंडेरा मंडी में ईवीएम तो जमा किया लेकिन बस्ता उपलब्ध करा पाए। इसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बूथ का मतदान निरस्त कर फिर से वोट डालने का आदेश दिया था हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर पोलिंग बूथ पर गुरुवार को पुनर्मतदान शुरू हो गया। 11 बजे तक करीब 20 फीसदी तक मतदान हो चुका था। मतदान स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बायीं मध्यमा अंगुली में लगेगी स्याही
पुनर्मतदान में वोट डालने वाले मतदाताओं के बायीं हाथ के मध्यमा अंगुली में अमिट स्याही लगाई जाएगी। 27 फरवरी को दाहिने हाथ के अंगुली में स्याही लगी थी। कोई संदेह पैदा न हो इसके लिए इस बार दूसरे हाथ के मध्यमा में उंगली लगाई जाएगी।
हंडिया विधानसभा सीट के मानिकपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ नंबर 311 पर तीन मार्च को दोबारा मतदान हो रहा है। यहां 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद जरूरी दस्तावेज गायब हो गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से संबंधित पोलिंग अधिकारियों के खिलाफ सोमवार को ही प्रयागराज में मुकदमा कायम करा दिया गया था और आयोग को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी गई थी। अब आयोग ने उक्त बूथ पर दोबारा मतदान करा रहा है। मैनपुरी के करहल के बाद यह दूसरी जगह है जहां दोबारा मतदान हो रहा है।