सहारनपुर थाना बेहट: अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा मादक पदार्थो /अवैध खनन /अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल पर्यवेक्षण व SSI/IC श्री अजय कुमार थाना बेहट के कुशल नेतृत्व मे थाना बेहट पुलिस द्वारा दिनाँक 03.03.2022 को शाकुम्भरी गेट कस्बा बेहट से समय 01.40 बजे रात्रि एक ट्रक UP 11BT 8404 मय खनन सामग्री के जिसको चालक सनी पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम सरूरपुर खुर्द थाना सरूरपुर खुर्द जिला मेरठ चला रहा था जिसको मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा 2. अजय सिंह पुत्र सहदेव सिंह नि0 ग्राम निरपडा थाना दोघट जिला बागपत 3. हरे कृष्णा स्टोन क्रेशर का मालिक नाम पता अज्ञात द्वारा गाडी UP11BT 8404 मे ओवरलोड खनन सामग्री भरवाई गई थी चालक के पास खनन सम्बन्धी कोई कागजात नही मिले गाडी का कांटा कराया गया तो कुल 61745 कि0ग्रा0 खनन सामग्री भरी है।जिसके सम्बन्ध मे थाना बेहट पर मु0अ0सं0 104/22 धारा 379 /411/120 बी भादवि व 3(2)पीपीडी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-सनी पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम सरूरपुर खुर्द थाना सरूरपुर खुर्द जिला मेरठ।
भागे हुए अभियुक्त का नाम ल पताः-
1. अजय सिंह पुत्र सहदेव सिंह नि0 ग्राम निरपडा थाना दोघट जिला बागपत ।
2. हरे कृष्णा स्टोन क्रेशर का मालिक नाम पता अज्ञात ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-SSI/IC श्री अजय कुमार थाना बेहट जिला सहारनपुर।
2-उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार थाना बेहट जिला सहारनपुर
3-है0का0 271 मौ0 कामिल थाना बेहट जिला सहारनपुर।