प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाने में एमबी एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) के तहत दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की गई हैं। एक पर लकड़ी का बली लदा था, जबकि दूसरी ट्रॉली पर बालू लदा हुआ था। थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने इसकी पुष्टि की कि दोनों वाहनों को बिना उचित पंजीकरण, परमिट या फिटनेस के व्यावसायिक उपयोग में पाए जाने पर जब्त किया गया। थाना प्रभारी के इस कार्रवाई से खनन में लगे ट्रैक्टर और ट्रालियों के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। आए दिन खनन में लगे ट्रैक्टर ट्रालियों पर वैधानिक कार्रवाई हो रही है। कुछ दिन पहले भी तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया था।
