गोण्डा। जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरायनपुर मर्दन के मजरा ओझा पुरवा में एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग बालक से जबरन खतरनाक मशीन में काम कराए जाने के दौरान उसका हाथ कट गया। पीड़िता महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति-पत्नी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओझा पुरवा निवासी ननकई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 5 दिसंबर की शाम करीब चार बजे गांव के ही यादव लाल अपने साथ उसके 16 वर्षीय पुत्र धर्मवीर को लेकर गए। आरोप है कि यादव लाल ने ट्रैक्टर से चलने वाली चारा काटने की मशीन में सूखा चारा लगाने के लिए कहा। धर्मवीर द्वारा मना करने के बावजूद उस पर दबाव बनाया गया और जबरन मशीन में काम करने को विवश किया गया। तहरीर के मुताबिक, काम के दौरान पीछे से पड़े दबाव के कारण धर्मवीर का हाथ मशीन के अंदर फंस गया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह कट गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आरोपी यादव लाल और उसकी पत्नी सुशीला ने इलाज और पुनर्वास की जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में इससे साफ इनकार कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि इस हादसे ने उसके बेटे का पूरा जीवन बर्बाद कर दिया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर यादव लाल व उसकी पत्नी सुशीला, दोनों निवासी ग्राम नरायनपुर मर्दन मजरा ओझा पुरवा, के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
