प्रदीप बच्चन ब्यूरो चीफ,
बलिया (यूपी) ब्लॉक मनियर में निर्वाचक नामावली विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अन्तर्गत गुरुवार को विकास खंड कार्यालय पर तीन टेबल लगाकर नोटिस जारी किए गए लोगों का नाम जोड़ने के लिए छूटे हुए लोगों की काफी भीड़ रही।
तीन टेबल पर नियुक्त किए गए एईआरओ को अपना अपना साछ्य लेकर पहुंचे। मौजूद अधिकारियों द्वारा 2003 में अपने या रिस्तेदारो से संबंधित विवरण नहीं उपलब्ध कराने में सैकड़ों लोग विफल रहे। वहीं नामित अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाने में जुटे रहे। जिनका विकल्प के अनुसार साछ्य नहीं मिल पा रहा रहा था। उन्हें अन्य विकल्प की सलाह अधिकारियों द्वारा दी जा रही थी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डॉ शत्रुघ्न कुमार सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ केपी नारायणन, डॉ मुकेश कुमार मौजूद रहे।
