गोण्डा। थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत पसका संगम तट पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक पसका पर्व मेला की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने मेला परिसर एवं संगम स्थित स्नान घाटों का स्थलीय भ्रमण कर गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र में की गई सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, श्रद्धालुओं के आवागमन, स्नान घाटों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता हो। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि संगम तट एवं स्नान घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए निर्धारित रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन, मेला मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग, अवैध पार्किंग पर प्रभावी कार्रवाई तथा पैदल श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि मेला क्षेत्र में तैनात सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा, संयम और विनम्रता के साथ कार्य करें, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व का आनंद ले सकें। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईपीएस प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज नेहा मिश्रा, थानाध्यक्ष परसपुर सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
