प्रयागराज एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा भारतीय वायु सेना क्षेत्र, फाफामऊ–पड़िला महादेव जी हवाई पट्टी पर आयोजित पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैंप का पाँचवाँ एवं अंतिम दिवस अत्यंत गरिमामय, प्रेरणास्पद एवं ऐतिहासिक रहा। यह शिविर साहस, अनुशासन, नेतृत्व एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पांच दिवसीय एडवेंचर शिविर का उद्घाटन एन सी सी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल द्वारा किया गया था l
शिविर के समापन अवसर पर कर्नल जी. एस. राघवेंद्र सिंह, उत्तर–पूर्वी भारत उप क्षेत्र, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया। इस अवसर पर विंग कमांडर देबार्थे धर, जनसंपर्क अधिकारी, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
अपने प्रेरक संबोधन में कर्नल जी. एस. राघवेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के साहसिक प्रशिक्षण शिविर युवाओं में न केवल शारीरिक और मानसिक दृढ़ता विकसित करते हैं, बल्कि उन्हें अनुशासित, आत्मनिर्भर और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक के रूप में गढ़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कैडेट्स के अनुशासन, उत्साह और साहस की सराहना करते हुए आयोजक इकाई को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस पाँच दिवसीय एडवेंचर कैंप में एनसीसी ग्रुप प्रयागराज की कुल आठ बटालियनों के कैडेट्स ने सहभागिता की, जिनमें
15 यूपी बटालियन, 16 यूपी बटालियन, 17 यूपी बटालियन, 6 यूपी गर्ल्स बटालियन, 2 यूपी आर्टी बैटरी, 1 यूपी मेडिकल कंपनी, 1 यूपी नेवल यूनिट एवं 1 यूपी सीटीआर शामिल रहीं।
इन बटालियनों के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों—इलाहाबाद विश्वविद्यालय, नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ लॉ कौशांबी, ईश्वर शरण कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, राम यश पीजी कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज कौशांबी, कौशांबी पब्लिक स्कूल, भवन्स मेहता महाविद्यालय, आई.के.एम. इंटर कॉलेज, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट, ठाकुर हरनारायण सिंह पीजी कॉलेज, इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज तथा साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या के कैडेट्स ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ साहसिक गतिविधियों में भाग लिया।
इस पाँच दिवसीय शिविर की कमान 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह ने कैंप कमांडेंट के रूप में संभाली। उनके सुदृढ़ नेतृत्व, कुशल प्रशासन और अनुशासित संचालन में यह शिविर अपने सभी उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए पूर्णतः सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह के नेतृत्व में कैडेट्स को न केवल साहसिक प्रशिक्षण मिला, बल्कि उनमें नेतृत्व, निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास का भी प्रभावी विकास हुआ।
शिविर के सफल संचालन में चित्रकूट पैराग्लाइडिंग एडवेंचर संस्था के अनुभवी प्रशिक्षकों और उनकी टीम का तकनीकी सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा, जिनकी दक्षता एवं सतत निगरानी से प्रत्येक गतिविधि उच्चतम सुरक्षा मानकों के अनुरूप संपन्न हुई।
यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप एनसीसी के मूल मंत्र—“एकता और अनुशासन”—को साकार करता हुआ राष्ट्र के लिए समर्पित, साहसी और सक्षम युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद मील का पत्थर सिद्ध हुआ।
मीडिया संपर्क अधिकारी
लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा प्रयागराज
