प्रयागराज: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत प्रयागराज, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में एवं अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के विशेष सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इंटरमीडिएट कॉलेज, सोराओं प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक फाफामऊ श्री गुरु प्रसाद मौर्य जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने मतदाता जागरूकता दिवस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने प्रथम बार मतदाता हो रहे युवाओं को टी- शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा युवाओं एवं नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में नए मतदाताओं को प्रारूप-6 भरवाया गया, जिससे वे मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझ सकें। इस अवसर पर नए मतदाताओं को मंच से सम्मानित किया गया तथा उन्हें निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इसके उपरांत भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं, विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के माध्यम से आमजन को मतदान के अधिकार, कर्तव्य एवं लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान “मन की बात” का सामूहिक श्रवण भी कराया गया, जिससे प्रतिभागियों को राष्ट्र निर्माण से जुड़े विचारों एवं प्रेरणाओं से अवगत होने का अवसर मिला।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। इस अवसर पर उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन कर रही उपनिदेशक, मेरा युवा भारत प्रयागराज, सुश्री जागृति पाण्डेय ने युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता जैसे कार्यक्रम समाज में लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने मतदान अवश्य करने की शपथ ली।

