प्रयागराज माघ मेला प्रयागराज।
आज दिनांक 25.01.2026 को माघ मेला 2026 प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार मां त्रिवेणी के दर्शन पूजन स्नान के लिए लगातार आ रही है। श्रद्धालुओं की सेवा सुश्रुषा की भावना से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कर्मचारियों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सहमति एवं मार्गदर्शन में अस्थायी मेला कार्यालय शिविर के माध्यम से प्रातः काल से स्वनिधि से कर्मचारी एकजुट होकर विशाल भण्डारा महाप्रसाद को बनाया। महाप्रसाद के वितरण कार्य में सभी कर्मचारियों ने बढ़कर उत्साहपूर्वक इस महाप्रसाद को बनाने से लेकर सेवाभाव से वितरण करने में सक्रिय सहयोग दिया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मेला प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक सेक्टर 2 श्री सुधांशु शेखर एवं सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी श्री चंद्रशेखर ने प्रसाद वितरण करके किया। इस महाप्रसाद का वितरण प्रातःकाल 10बजे से प्रारंभ होकर सांयकाल 06 बजे तक सतत रूप से संचालित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद पटेल, योगेन्द्र सिंह, शुभम कुमार, महेंद्र कुशवाहा, आकाश कुमार गुप्ता, गौरव कुमार गुप्ता, प्रदीप यादव, सुनील कुमार गुप्ता, रोहित पांडेय, वीरेश राय, महेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता, सत्यवीर यादव, केशव प्रसाद मौर्य, सुनील कुमार, सनी कुमार, श्रद्धा गुप्ता, प्रियंका सहित मेला प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।
