स्थान: ज्ञान संसाधन केंद्र अशोक नगर (गड्ढा ग्राउंड)
विज्ञान फाउंडेशन (गिविंग विंग टू ड्रीमर्स) द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ज्ञान संसाधन केंद्र अशोक नगर (गड्ढा ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गद्दोपुर,गोहरी और अशोक नगर की किशोरी और मेल सिबलिंग ने प्रतिभाग किया। तीन राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फर्स्ट राउंड में गद्दोपुर और अशोक नगर के बीच मैच हुआ। जिसमें गद्दोपुर की टीम ने 47 रन और अशोक नगर की टीम ने 20 रन बनाए, गद्दोपुर की टीम 27 रन से विजयी हुई। सेकंड राउंड में अशोकनगर और गोहरी टीम के बीच मैच हुआ ।जिसमें गोहरी की टीम ने 78 रन बनाये और अशोक नगर ने 28 रन बनाये। गोहरी 50 रनों से विजई हुई। थर्ड /फाइनल राउंड में दोनों विजेता टीम गद्दोपुर और गोहरी के बीच मैच हुआ जिसमें गोहरी टीम ने 45 रन बनाए और गद्दोपुर टीम ने 44 रन बनाए। जिसमें गोहरी टीम विजेता हुई।सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें ट्रॉफी और पेन देकर पुरस्कृत किया गया।
विज्ञान फाउंडेशन की टीम द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में किशोरियां,किशोर विज्ञान फाउंडेशन से थीमैटिक लीड उपासना जी, कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर आराधना जी,किशोरी मित्र मंजू जी,अलका जी, सुजाता जी और मुकेश जी ,रोहित जी क्रिकेट कोच प्रतिभाग किया।
