ब्लैकमेलिंग से गोलीकांड तक: गोरखपुर की अंशिका का काला सच
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

ब्लैकमेलिंग से गोलीकांड तक: गोरखपुर की अंशिका का काला सच



न्यूड वीडियो कॉल के जरिए उगाही, DSP से दरोगा तक फंसे; जन्मदिन पर चली गोली, 12 पुलिसकर्मी जांच के घेरे में


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान युवक को गोली मारने वाली युवती अंशिका को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि अंशिका एक पेशेवर ब्लैकमेलर थी, जो लोगों को वीडियो कॉल के जरिए फंसाकर उनसे पैसे वसूलती थी।


मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो


सूत्रों के अनुसार, अंशिका के मोबाइल फोन से बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो और चैट्स बरामद हुई हैं। सख्त पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लोगों से पहले दोस्ती करती, फिर न्यूड वीडियो कॉल के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठती थी।


पुलिस के मुताबिक, पिछले 5 वर्षों में करीब 150 लोगों से उसका संपर्क रहा।गीडा थाना प्रभारी समेत 12 से अधिक पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।


बर्थडे पार्टी बनी गोलीकांड


20 जनवरी को अंशिका दोस्तों के साथ मॉडल शॉप के पास जन्मदिन मना रही थी, तभी एक निजी अस्पताल के मैनेजर से विवाद हो गया। आरोप है कि अंशिका ने पिस्टल निकालकर मैनेजर पर तान दी। छीना-झपटी के दौरान गोली मैनेजर के दोस्त के पेट में जा लगी।


घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने अंशिका और उसके साथियों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।


जांच के दायरे में कई चेहरे


पुलिस ने अंशिका को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि


मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल और पैसों के लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।


अंशिका के साथी बंटी वर्मा समेत 5 आरोपियों की तलाश जारी है।


परिवार से भी बना ली थी दूरी


अंशिका मूल रूप से हरपुरबुदहट की रहने वाली है और गोरखपुर के सिंघड़िया इलाके में किराए पर रहती थी। महंगे रहन-सहन और दोस्तों के साथ लगातार घूमने-फिरने के चलते परिवार ने उससे दूरी बना ली थी।


पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और बड़े नामों के सामने आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies