कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील भवन के बगल लंबे समय से अतिक्रमित पड़ी सरकारी भूमि को खाली कराने की कवायद तेज हो गई है। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नेहा मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को तहसील प्रशासन व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की नाप-जोख कर विधिवत निशानदेही की। राजस्व टीम द्वारा किए गए सीमांकन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित भूमि सरकारी अभिलेखों में दर्ज है, जिस पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी। मौके पर खेत में लगी गोभी की हरी-भरी फसल को हटाने की कार्रवाई भी तहसील प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि तहसील परिसर के आसपास की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। चिन्हित सभी अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। तहसील प्रशासन की इस पहल को आमजन द्वारा सराहा जा रहा है, वहीं अवैध कब्जाधारकों में चिंता का माहौल बना हुआ है।
