मा० सांसद श्री प्रवीण पटेल, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, ज़िलाधिकारी ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
भारत रत्न श्रद्धेय स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रदर्शित चित्रों की सराहना की
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में गुरूवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मशताब्दी समापन समारोह के अंतर्गत सजीव प्रसारण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग द्वारा श्री वाजपेई जी पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री प्रवीण सिंह पटेल, मा. सांसद फूलपुर ने ज़िलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा श्रीमती निर्मला पासवान अध्यक्ष गंगापार के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन पांडुलिपि अधिकारी श्री गुलाम सरवर तथा राकेश कुमार वर्मा द्वारा कराया गया। तत्पश्चात माननीय सांसद फूलपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी सराहनीय है पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन से संबंधित चित्रों के अवलोकन से सुखानुभूति होती है। प्रदर्शनी में भारत रत्न श्री वाजपेई जी से संबंधित भाव चित्र, कविताएं तथा विभिन्न समाचार पत्रों की कटिंग एवं बाल्यकाल से संपूर्ण राजनीतिक जीवन पर आधारित चित्रों को प्रदर्शित किया गया। चित्रावली के अंतर्गत विदेश मंत्री एवं तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ, परमाणु परीक्षण, संयुक्त राष्ट्र सभा में भाषण, मंचों पर कविता पाठ, वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के साथ, पारिवारिक सदस्यों के साथ, विभिन्न राजनयिकों के साथ, प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के साथ मनोरम चित्रों को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ साथ 15 अगस्त की पुकार, आओ मन की गांठे खोलें, धरती, ऊंचाई, अटल सत्य,एक बरस बीत गया, हिंदू तन मन हिंदू जीवन शीर्षक पर आधारित कविताओं को भी प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती निर्मला पासवान, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गंगापार, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग प्रयागराज मंडल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला एवं पर्यटन संस्कृति परिषद के सदस्य श्री आर. पी. सिंह बघेल जी, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकगण सहित अन्य प्रतिभागी विद्यालयों के छात्रगण सहायक अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया स इस अवसर पर श्री बृजमोहन सिंह, संस्कृति विभाग के श्री हरिशचंद्र दुबे व०सहायक रोशन लाल, शुभम कुमार, सत्यम पाठक आदि की उपस्थिति रही। प्रदर्शनी कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया।
पांडुलिपि अधिकारी
संस्कृति विभाग
प्रयागराज

