जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग की पहल:जिला पंचायत सभागार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जिला प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग की पहल:जिला पंचायत सभागार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 


जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के अथक प्रयासों से परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अब सीखेंगे ए०आई०तकनीकी


गोण्डा। जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के अथक प्रयासों से जिला पंचायत सभागार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जनपद के 64 उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों, 25 पीएम श्री विद्यालयों एवं 17 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को एआई तकनीक का प्रारम्भिक ज्ञान प्रदान करना रहा, ताकि वे आगे चलकर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ सकें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के डॉ. संजय कुमार पाण्डेय (हेड ऑफ डिपार्टमेंट, गणित), उच्च प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर को गोद लेकर बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहे श्याम सुंदर तिवारी, रिटायर्ड फ्लाइंग लेफ्टिनेंट तथा आईआईटी कानपुर से प्रशिक्षित कुल 10 शिक्षकों की टीम ने प्रारम्भिक शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता, प्रासंगिकता और संभावनाओं पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बताया गया कि जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के 137 विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लैब को एआई लैब में परिवर्तित कर बच्चों के उपयोग योग्य बनाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से पूर्व में 8 मार्च 2025 को विकासखंड झझरी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का उद्घाटन किया गया था, जिसका सफल संचालन वर्तमान में किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के अनुसार आईआईटी कानपुर से प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम को चार भागों में विभक्त कर तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर/मेंटर्स नामित किया गया है, जो जनपद के उक्त 137 विद्यालयों के शिक्षकों को तकनीकी सहयोग प्रदान करते हुए विद्यालयों में एआई तकनीक के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित कराएंगे। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भी समान अवसर प्रदान करते हुए उन्हें नवीनतम तकनीकी ज्ञान से जोड़ना समय की आवश्यकता है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए विभाग को इस अभिनव पहल की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने सर्वप्रथम जनपद के 16 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 8 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से एआई लैब संचालित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “यदि व्यक्ति ठान ले, तो कुछ भी असंभव नहीं है।” कार्यक्रम में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies