मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज



     मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज, की अध्यक्षता में दिनांक 23.12.2025 को जिला पंचायत, प्रयागराज परिसर के सभागार में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज एवं भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष गंगापार प्रयागराज श्रीमती निर्मला पासवान जी रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक श्री पवन कुमार विश्वकर्मा द्वारा अतिथि को पौध प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। जनपद प्रयागराज के अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषि विभाग के 08, पशुपालन के 06, मत्स्य के 06 एवं उद्यान विभाग के 06 कृषकों को कुल 26 पुरुष एवं महिला कृषकों को विशिष्ट पुरस्कार से जिलाधिकारी महोदय, द्वारा सम्मानित किया गया। कृषि विभाग द्वारा धान में अधिकतम उत्पादन के लिये प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री प्रकाश चन्द्र विकासखण्ड-कोरांव, धान उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार श्री मुलायम सिंह विकासखण्ड-मऊआइमा, गेहूॅं उत्पादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री राजेश कुमार वि0ख0-धनूपुर, गेहूॅं उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री राम सुमेर वि0ख0-चाका, सरसों उत्पादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री राम अभिलाष पटेल वि0ख0-बहरिया, सरसों उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री रवीन्द्र सिंह वि0ख0-कोरांव, पशुपालन द्वारा दुग्घ उत्पादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला कृषक श्रीमती सरिता वि0ख0-सोरांव एवं टमाटर उत्पादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली श्रीमती संगीता देवी वि0ख0-जसरा रहे। पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषक श्री शिवभान यादव वि0ख0-भगवतपुर, श्री सुरेश कुमार यादव विकासखण्ड-हण्डिया, श्री भानू प्रताप सिंह विकासखण्ड-सैदाबाद, दुग्ध उत्पादन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषक श्री संजय सिंह विकासखण्ड सैदाबाद, श्री सुधाशु यादव विकासखण्ड-धनूपुर, श्री रमेश कुमार विकासखण्ड-जसरा रहे। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली पालन हेतु प्रथम पुरस्कार पाने वाले कृषक श्री राम लाल विकासखण्ड-शंकरगढ़, श्री संकल्प सिंह विकासखण्ड-कोरांव, श्री अजय कुमार, 474/90 पुराना अल्लापुर, श्रीमती गीता देवी विकासखण्ड-कोरांव, श्री मनीष कुमार विकासखण्ड-श्रृंगवेरपुर, श्री कुन्दन कुमार, विकासखण्ड-कौडिहार रहे। उद्यान विभाग द्वारा प्याज उत्पादन में अधिकतम उत्पादन के लिये प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री हंसराज विकासखण्ड-शंकरगढ़, एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने श्री अरुण कुमार सिंह शंकरगढ़ रहे, इसी प्रकार टमाटर उत्पादन हेतु प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री सुनील कुमार विकासखण्ड-कोरांव एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली श्रीमती अमरावती भगवतपुर रही, तथा आलू उत्पादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री शंकरलाल यादव बहरिया एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री रमेन्द्र प्रताप सिंह बहादुरपुर रहे। पुरस्कार पाने वाले समस्त कृषकों को प्रथम पुरस्कार हेतु रु0-7000 एवं द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को रु-5000 के साथ ही कृषि विभाग में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले महिला पुरुष कर्मचारियों को अगंवस्त्रम् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि स्व0 चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी कृषकों के मसीहा थे। भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी की ही इच्छा शक्ति थी जिससे आज भूमि सुधार कार्यक्रम को कृषक हित में धरातल पर उतारा गया। जो कृषक भूमि जोतेगा भूमि का मालिक वहीं कृषक होगा। इसी के दृष्टिगत रखते हुए जमीदारी उन्मूलन अधिनियम 1952 पास हुआ। उसी के बाद से बड़े-बड़े जमीदारों के भूमि की एक सीमा तय कर दी कि जिनके पास ज्यादा जमीन होगी उनके पास से कमजोर एवं भूमिहीन कृषकों को भूमि उपलब्ध करायी जायेगी। जो कृषक जिस भूमि पर खेती कर रहे होगें उस भूमि का अधिकार दिया जायेगा। मा0 प्रधानमंत्री जी ने लगातार बहुत ऐसे सारे कार्य किये जो किसानों के हित में रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांव-गांव मंे उन्होंने भ्रमण किया और किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। आज हम इसीलिये किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये किसान सम्मान दिवस के रुप मे मना रहे हैं। भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार में बहुत सारी योजनायें चल रही है जो यहां के अधिकारियों के द्वारा योजनाओं का लाभ किसानों तक लाभ पहुॅंचाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार द्वारा पी0एम0 किसान योजना का लाभ 500 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है और इसके अलावा अन्य योजनाओं का लाभ डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जाता है। सरकार की मंशा है कि सारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों को मिल सके। भूमि की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने हेतु जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने के लिये तकनीकी एवं आर्गेनिक पद्धति अपनाने की अवश्यकता है। पी0एम0 धन, धान्य कृषि योजना के बारे में चर्चा करते हुए अन्त में योजनाओं का लाभ लेने के लिये अनिवार्य रुप से सभी कृषकों से फार्मर रजिस्ट्री करने हेतु अपील की है।


श्री संतोष कुमार राय, संयुक्त कृषि निदेशक महोदय, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज के द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही पुरस्कृत कृषकों द्वारा प्राप्त तकनीकी जानकारियों को अपने आस पास के कृषकों को जागरुक करने हेतु अनुरोध किया गया जिससे विभागीय समस्त योजनाओं लाभ निचले स्तर तक के कृषकों को प्राप्त हो सके। 


श्री पवन कुमार विश्वकर्मा, उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं सम्मानित कृषकों का स्वागत करते हुए मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए सम्मानित होने वाले कृषकों की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी तथा कृषकों को अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जानकारी दी। 


श्री पीयूष राय, सहायक निदेशक, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला प्रयागराज मण्डल के द्वारा कृषकों को मृदा एवं खेतों से मृदा नमूना लेने के साथ-साथ तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।


      पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं के बारे मेंक्रमशः जिला उद्याान अधिकारी पशुपालन से विस्तृत से चर्चा की गयी। कुल भास्कर आश्रम डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा0 मनीष कुमार द्वारा रबी सीजन में समसामयिक खेती पर विस्तृत चर्चा की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि गेहूॅं उत्पादन के साथ उत्पादकता बढ़ाने के लिये गेहूॅं की बुवाई समय से करे, अच्छे गुणवत्तायुक्त बीज लें, बीज का शोधन एवं सिंचाई के लिये ट्राप डेसिंग के माध्यम से सिंचाई करनेे से गेहूॅ का उत्पादन ज्यादा होगा। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी, श्री संतोष कुमार राय संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, श्रीमती शिप्रा उप निदेशक (कृ0र0) प्रयागराज मण्डल, श्री के0के0सिंह जिला कृषि अधिकारी, श्री मुकेश कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री विकास मिश्रा अपर जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक, मत्स्य प्रयागराज, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई बेलन, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम अन्य अधिकारीगण व कृषि विभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में जनपद के प्रगतिशील महिला/पुरुष कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 


अन्त में जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किसान सम्मान दिवस का समापन किया गया। 


उप कृषि निदेशक

प्रयागराज।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies