मेला प्राधिकरण कार्यालय में भूमि आवंटन एवं सुविधा संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु सभी अधिकारियों द्वारा आज क्रमबद्ध तरीके से जनसुनवाई की गई जिसमें मेलाधिकारी माघमेला श्री ऋषिराज ने मेला पुलिस अधीक्षक श्री नीरज पांडेय के साथ बैठकर स्वयं लगभग 400 प्रकरणों के निस्तारण किये। पूरे दिन में लगभग 500 से अधिक प्रकरणों के निस्तारण किये गये। उप जिलाधिकारी श्री विवेक शुक्ला एवं श्री अभिनव पाठक द्वारा भी क्रमबद्ध तरीके से जनसुनवाई की गई । आए हुए प्रकरणों में मुख्यतः नई संस्थाओं के आवेदक थे जिनके आवेदनों पर निर्णय 26 दिसंबर से होने हैं। मेला अधिकारी ने नई संस्थाओं के प्रकरणों से जुड़े आवेदकों, श्रद्धालुओं एवं संत जनों से 26 तारीख को आने का अनुरोध किया।
विस्थापन एवं पुरानी संस्थाओं से जुड़े प्रकरणों हेतु आवश्यकता अनुसार निर्देश दिए गए। विस्थापन प्रकरणों के अंतर्गत बहुत से आवेदक दूर सेक्टरों में हुई आवंटित भूमि लेने को तैयार नहीं थे परंतु उन्हें समझाते हुए अवगत कराया गया कि पुराने स्थान पर आवंटित भूमि जलमग्न होने के कारण उनका विस्थापन हुआ है अतः उनसे अनुरोध है कि आवंटित भूमि पर बसावट का काम प्रारंभ करें। बसावट हेतु तैयार हुई संस्थाओं को उनके सेक्टर प्रभारियों का नंबर उपलब्ध कराए गए। साथ ही सभी सेक्टर इंचार्ज के मोबाइल नंबर सूचीबद्ध करते हुए मेला आफिस के बाहर चस्पा करने के भी निर्देश मेला अधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि आवंटन उपरांत भी जो संस्थाएं बसावट नहीं करती हैं उनके विरुद्ध 3 तारीख के स्नान के बाद सर्वे कराकर कार्रवाई की जाएगी।
