दिनांक 23.12.2025 को लीडररोड डिपो कार्यशाला में आर०जी० मोबिलिटी की 06 इलेक्ट्रिक बस का शुभारम्भ
जनपद प्रयागराज में स्वच्छ, हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के अंतर्गत आज लीडररोड डिपो कार्याशाला, प्रयागराज में आर०जी० मोबिलिटी द्वारा 06 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया जिसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या, कानुपर एवं लखनऊ मार्गो पर किया जायेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के माननीय महापौर श्री गणेश केसरवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, प्रयागराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री रविन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहें।
आर०जी० मोबिलिटी प्रबन्धन की ओर से General Director- Sergei Kulikov, Director-Nadezda Zalesskaya, Additional Director-(RG Mobility) Dheeraj Sharma, Maintenance head-Nikolai Merqulov, Human Resource head-Sundeep Sharma, Project Manager-Marina Petrenko, Project Coordinator- Manager Liz Maximova Safety officer-Balram Singh उपाधिकारी / अधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में Business partner के रूप में Sri Shubhashish Bhattacharya(Vruksh consultant) & Sri Tushar Dey ने सहभागित की गयी।
परिवहन निगम की ओर से कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के रूप में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (वित्त) श्री शिव कुमार गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिविललाइन्स डिपो- श्री डी०के० तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, प्रयाग डिपो-श्री प्रशांन्त दीक्षित एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, सिविललाइन्स डिपो श्री जयकरण प्रसाद उपस्थित रहें।
बस आपरेटर एटीएस की ओर से चयरमैन श्री राकेश गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक श्री सचिन गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ब्रिजेन्द्र सिंह सहित निदेशकगण श्री विनोद पाण्डे एवं श्री अजय गुप्ता उपस्थित रहें।
इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा बताया गया कि प्रयागराज-वाराणसी, अयोध्या, कानपुर एवं लखनऊ मार्गो पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन यात्रियों की सुरक्षित, आरामदायक एवं विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगा। इलेक्ट्रिक्क बसें शून्य उत्सर्जन (Zero Emission) तकनीक पर आधारित है, जिससे वायु प्रदुषण एवं ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी। साथ ही डीजल ईधन पर निर्भरता घटेगी और ईधन लागत में बचत होगी।
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को अधिक किफायती, पर्यावरण अनुकूल एवं टिकाऊ बनाया जा सकेगा। यह पहल प्रदेश सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के लक्ष्यों के अनुरूप है तथा प्रयागराज, अयोध्या एव वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरीयों के बीच आधुनिक एवं हरित परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।
