प्रयागराज: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा ने वार्डन एवं स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा ने वार्डन एवं स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ

 


माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा ने वार्डन एवं स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारंभ


सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव के साथ काम करते हुए लोगो की करते हैं सहायता


सिविल डिफेंस के कार्यों के बारे में लोगो को जानकारी दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिविल डिफेंस के साथ जोड़े


सकारात्मक भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ते हुए देश एवं समाज की करें सेवा-मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)



प्रयागराज 20 दिसम्बर

माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एनसीजेडसीसी) में आयोजित नागरिक सुरक्षा कोर, प्रयागराज के वार्डेन/स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। इसके उपरांत इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से प्रशिक्षणार्थियों में अनुशासन एवं सेवा भाव को प्रतिदिन की तरह जागृत किया गया।


      इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक चाहे किसी मेले का आयोजन हो या प्राकृतिक आपदा, सभी परिस्थिति में निस्वार्थ भाव से काम करते है। उन्होंने कहा कि आने वाले माघ मेले में सिविल डिफेंस के लोग अपनी दक्षता एवं पारंगतता के साथ अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वन करते हुए लोगो की सेवा करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिविल डिफेंस/नागरिक सुरक्षा के लोगो से कहा कि आप सभी लोग अपने बस्तियों में भी लोगो को प्राकृतिक आपदा से बचाव के सम्बंध में जानकारी दे, जिससे कि वे अपनी व दूसरों की रक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगो के द्वारा महाकुम्भ-2025 में किए गए कार्य की हर जगह पर प्रशंसा हुई। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस पहले कुछ ही जिलो में था, परंतु मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से प्रदेश के सभी जिलों में ईकाई का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अच्छी भावना के साथ कार्य करें, देश एवं समाज की सेवा ही सर्वोच्च सेवा है। किसी भी आपदा के समय आप लोगो का दायित्व बढ़ जाता है, लोगो की सहायता के लिए आप लोग हमेशा तत्पर रहे।


     मा0 राज्यमंत्री जी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। उन्होंने सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों से कहा कि सिविल डिफेंस के क्या कार्य होते है इसका उल्लेख करते हुए मोहल्लो एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर बैनर लगवाये, जिससे लोगो को सिविल डिफेंस के कार्यों के बारे में जानकारी हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग सिविल डिफेंस से जुड़े। उन्होंने कहा कि जेल मंत्री रहते हुए उनके द्वारा जेलों में अनेक सुधारात्मक कार्य किए गए। जेलों में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए, जिन जेलो में जगह थी, वहां पर पार्क बनवाये गये। बच्चों के शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी व्यवस्था करायी गयी। जेल में महिलाओं के लिए कई सुविधाएं मुहैया करायी गयी। उन्होंने कहा कि कैदियों के मानसिक सोच को बदलने के लिए उनके साथ संवाद किया गया। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जीवन में कभी भी नकारात्मक सोच नहीं रखनी चाहिए, सकारात्मक भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। मा0 मंत्री जी ने कहा कि होमगार्ड विभाग में भी उनके द्वारा कई सुधारात्मक कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि अच्छे किए गए कार्य से ही पहचान होती है। कहा कि हमें अपने देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करके जाना है। उन्होंने कहा कि परमार्थ भाव से कार्य करें। अपने कार्य से लोगो को जोड़े। मा0 मंत्री जी ने कहा कि आप सभी लोग अच्छे भाव व विचार के साथ करें तथा विभाग को आमजन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहें।  



     उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत भारत सरकार द्वारा 224 नागरिक सुरक्षा टाउन में एक साथ हवाई हमले से बचाव कार्य का मॉकड्रिल कराया गया तथा लगभग 1000 शहरों में पूरे भारतवर्ष में यह कार्य कराया गया। देश की आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार ने पहली बार उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में प्रशिक्षण एवं स्वयंसेवकों के क्षमता निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया है। कहा कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा युवाओं एवं महिलाओं को सशक्त करने के लिए एवं आगामी भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है तथा कहा कि आप अपने अच्छे कार्यों से अपने बस्ती अपने मोहल्ले में स्थानीय नागरिकों को आपस में जोड़ें तथा उन्हें राष्ट्र सेवा से नागरिक सुरक्षा से अवश्य जोड़े मानस की चौपाइयों का उदाहरण मंत्री जी द्वारा दिया गया जिसमें किसी दूसरे का उपकार करना सबसे बड़ा पुण्य बताया गया है उन्होंने कहा कि अगर किसी के लिए अच्छा नहीं कर सकते हो तो बुरा तो कभी भी मत करना इसी भावना से सामाजिक समरसता बनी रह सकती है और आप नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक सामाजिक एकता के ध्वजवाहक हैं जिन्होंने महाकुंभ में भी अच्छा कार्य किया और वर्तमान में 360 स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण जब इसे आप विस्तार देंगे तो हजारों प्रशिक्षित लोग माघ मेला में सहयोग प्रदान करेंगे।


     मंत्री जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर चीफ वार्डन अनिल कुमार एवं डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई ने किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन नीरज मिश्रा उप नियंत्रक ने किया जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि 15 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक प्रयागराज जनपद के 360 स्वयंसेवकों को उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल की टीम, अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशिक्षित कर रही है। धन्यवाद ज्ञापन चीफ वार्डन अनिल कुमार ने अपनी उद्बोधन से किया जिसमें उन्होंने मंत्री जी को विश्वास दिलाया कि महाकुंभ की भांति हमारी प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा टीम आगामी माघ मेला में भी पूरी तरह से जनहित में समर्पित रहेगी, निष्काम भाव से कार्य करेगी जिसमें वर्तमान में चलाया जा रहा नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण स्वयंसेवकों को उनके चरित्र निर्माण तथा प्रथम अनुकर्ता के रूप में समाज में कुशलता प्रदान करेगा ,कार्यक्रम में होमगार्डस विभाग के डीआईजी ,मंडलीय कमांडेंट तथा जिला कमांडेंट प्रयागराज रॅजीत सिंह ,चीफ वार्डन अनिल कुमार ,उप नियंत्रक नीरज मिश्रा ,डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ,सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी ,राहिला एजाज सहायक उप नियंत्रक, रौनक गुप्ता डिविजनल वार्डन, विभिन्न प्रखंडों के सहायक एवं समस्त डिवीजनल वार्डन के साथ 360 प्रतिभागी सदस्य स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies