कर्नलगंज, गोंडा। सोमवार को दिन में कर्नलगंज–हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर उस समय लंबा जाम लग गया,जब गोंडा–लखनऊ रेलमार्ग के समीप गन्ना लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक खराब होकर क्रॉसिंग के बीच ही बंद हो गई। ट्रॉली के बीच सड़क पर फंस जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली के क्रॉसिंग पर चढ़ते समय इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण वह वहीं रुक गया। देखते ही देखते बाइक, कार, बस सहित भारी वाहनों की भीड़ जमा हो गई। तेज धूप में फंसे यात्रियों, स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। सूचना पर रेलवे कर्मियों और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली को किनारे हटवाने की कोशिश की। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को रास्ते से हटाया गया, जिसके बाद आवागमन धीरे-धीरे सामान्य हो सका। स्थानीय लोगों ने इस तरह की समस्याओं के समाधान के लिए क्रॉसिंग पर ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था से लोगों को राहत मिल सके।
