प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया।(यूपी) थाना उभांव क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना 13 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे की है। पुलिस के अनुसार बेल्थरा रोड नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बंसी पैलेस निवासी आयुष यादव (पुत्र बच्चा यादव) को उसके घर जाने वाली गली में आरोपियों ने गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल आयुष यादव को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय मऊ रेफर किया गया। वहां से भी स्थिति में सुधार न होने पर युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस वाराणसी भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह का वीडियो बयान भी सामने आया है।
