प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना सुखपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अपायल निवासी चार लोग कार में सवार होकर बलिया के तरफ जा रहे थे कि मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे ग्राम धरहरा में अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो दीवार तोड़कर एक घर में घुस गई। जानकारी के अनुसार चार सवारियों में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों को अभिलंब जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। मरने वालों में एक व्यक्ति इंडियन आर्मी का जवान बताया जा रहा है।
