जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक कर आकांक्षी ब्लाकों में सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सैचुरेशन की स्थिति की ली जानकारी एवं उनके अनुभवों एवं सुझावों को किया साझा
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के द्वारा साझा किए गए सुझावों, अनुभवों एवं कमियों के सम्बंध में ग्राम चौपाल लगाकर कमियों को दूर कराये जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को संगम सभागार में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी से आए 12 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक कर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के द्वारा आकांक्षी विकासखंड-कोराव में ग्राम पंचायत-खीरी व ग्राम पंचायत कोषफरा कला तथा नगर पंचायत कोरांव और आकांक्षी विकासखंड बहरिया के ग्राम पंचायत-कुसुंगुर, ग्राम पंचायत-छाता के साथ नगर पंचायत फूलपुर में उनके भ्रमण के दौरान इन क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सैचुरेशन की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए उनके अनुभवों एवं सुझावों को सुना। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने आकांक्षी ब्लाकों एवं नगर पंचायतों के भ्रमण में सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सैचुरेशन की स्थिति की जानकारी देते हुए इन क्षेत्रों में अभी और किन सुधारों की अभी आवश्यकता है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि क्षेत्र में लोगो को उपलब्ध हो रही सुविधाओं की स्थिति एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक में प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत फूलपुर में सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था की सीसीटीवी के माध्यम से हो रही मॉनिटरिंग के कार्य एवं आरओ वाटर, ग्राम छाता में एफपीओ, एसएचजी की फूड प्रोसेसिंग यूनिट एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना की प्रशंसा की साथ ही साथ ही साथ किसानों को लोकल मार्केट, सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज एवं बैंकिंग सुविधा बढ़ाये जाने एवं सड़कों के मरम्मतीकरण ग्रामीण क्षेत्रों में पी0एम0 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार कराये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े के निस्तारण की अच्छी व्यवस्था एवं ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं नगर पंचायतों में वेल्थ जेनरेशन का उपाय किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने विकासखंड कोराव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खीरी में सुधार के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम में डिजिटल लाइब्रेरी बनाए जाने एवं जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई की व्यवस्था अच्छी बनाये जाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने अध्ययन में पाया कि हेल्थ वर्कर एवं सफाई कर्मियों में अधिक जागरूकता लाई जाए तथा ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाए, जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के द्वारा साझा किए गए सुझावों, अनुभवों एवं कमियों को अपने-अपने कार्ययोजना में सम्मिलित कर डाक्यूमेंटेशन करते हुए उनपर कार्यवाही करने निर्देश दिए है। उन्होंने इन क्षेत्रों में ग्राम चौपाल लगाकर दृष्टिगोचर हुई कमियों को दूर कराये जाने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, उपायुक्त स्वत रोजगार श्री अशोक गुप्ता, उपायुक्त श्रम रोजगार श्री गुलाबचंद, अपर संख्या अधिकारी श्री सुभाष चंद्र स्वर्णकार एवं रंजन लाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
