सुलतानपुर। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद प्रदेश भर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी लेते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण को निर्देश जारी किए कि सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाए और सतर्कता के स्तर को उच्चतम बनाए रखा जाए।निर्देशों के क्रम में सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, धर्मशालाओं, बाजारों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और लावारिस वस्तुओं की गहन जांच की।थाना और चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने,लगातार गश्त बढ़ाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें,सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 112 या नजदीकी थाने को दें। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा रही है।

