कर्नलगंज (गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनिहारी के शिवलाल पुरवा में रविवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब एक गोदभराई कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में भयंकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोग लाइसेंसी बंदूक और अवैध देशी तमंचा लहराते हुए छत पर चढ़ गए। मौके का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष के शिवकुमार मिश्र ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके पौत्र अंकित मिश्रा का गोदभराई कार्यक्रम चल रहा था। कुछ रिश्तेदार सामुदायिक शौचालय की ओर गए थे, तभी गांव के ही मनीष उर्फ आनंद, आशीष उर्फ आलोक, अनीश उर्फ सर्वेश पुत्रगण मुन्नालाल व मुन्नालाल, वीरेंद्र उर्फ लल्लन और सुधीर उर्फ अन्नू लाठी-डंडे, लाइसेंसी बंदूक व देशी तमंचा लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच गए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। शोर सुनकर परिवार के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी असलहे लहराते हुए वहां से चले गये। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक (मनीष उर्फ आनंद) छत पर खड़े होकर बंदूक लहरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुन्नालाल और वीरेंद्र उर्फ लल्लन के पास लाइसेंसी बंदूकें हैं और वे अक्सर इनका दुरुपयोग कर लोगों को डराते-धमकाते हैं। दोनों पक्ष पट्टीदार हैं और पुरानी राजनीतिक रंजिश चल रही है। मामले में कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश है। तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
