प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) फर्जी आईपीएस अधिकारी पकड़ा गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की दोकटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल दिया है। आरोपी के पास से दो खाकी वर्दी, सफेद धातु के स्टार, अशोक स्तंभ, फर्जी आई कार्ड, एक टैबलेट बरामद किया गया है. युवक ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर न केवल लोगों को धोखा दिया बल्कि एक युवती से शादी भी कर ली है।मामला तब सामने आया जब पीड़िता को उसकी सच्चाई का पता चला। बताया जाता है कि आरोपी खुद को 2021 बैच राजस्थान कैडर का आईपीएस अधिकारी बताता था।
पुलिस के मुताबिक सुधीर कुमार राम ने फर्जी आईपीएस बनकर एक युवती से शादी कर लाखों रुपये दहेज लिया। शक होने पर युवती ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो यह बड़ा खेल उजागर हुआ। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कूट रचित प्रमाण पत्र, सफेद धातु के स्टार,अशोक स्तंभ और कुछ वर्दी अपने पास रखता है। फर्जी आई पी एस वर्दी पहनकर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को जालसाजी में फंसता है। आरोपी सुधीर, युवती को भद्दी-भद्दी गलियां देकर उसे जान से मारने की धमकी देता रहता था। बताया जाता है कि उसने सोशल मीडिया के जरिए लड़की से पहचान बढ़ाई और फिर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर शाद कर ली। शादी के कुछ समय बाद ही लड़की को उसके व्यवहार और दस्तावेजों पर शक हुआ तो उसने अपने पति के ऊपर एफ आई आर कर दी।
