प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सरफेसी अभियान 2002 के तहत शनिवार को मनियर थाना क्षेत्र के गौरा बंगही स्थित स्वर्गीय राम नारायण सिंह कोल्ड स्टोरेज पर अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार बांसडीह एवं इंडियन बैंक मेन ब्रांच बलिया के प्राधिकृत अधिकारी राकेश चंद्र की देखरेख में जिला अधिकारी बलिया के आदेश पर कोल्ड स्टोरेज पर भौतिक कब्जा किया गया एवं कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि यह कार्यवाही कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर द्वारा बैंक का ऋण न जमा करने पर किया गया है। इंडियन बैंक के प्राधिकृत अधिकारी राकेश चंद्रा ने बताया कि बैंक का ऋण न जमा करने को लेकर कोल्ड स्टोरेज को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में उपजिला अधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार बांसडीह विशाल शाह मौके पर गए थे। न्यायालय के आदेश पर कोल्ड स्टोरेज को कब्जे में लेकर बैंक को सुपुर्द किया गया होगा ।
बतातें चले की सरफेसी अभियान 2002 के तहत वित्तीय संस्थानों को अधिकार दिया गया है कि बिना किसी न्यायालय के हस्तक्षेप के ऋण न चुकता करने पर बित्तीय संस्थाओं को अधिकार है कि उसकी संपत्ति को जब्त कर सकता है एवं बेंच सकता है ।इसी एक्ट के तहत इस कोल्ड स्टोरेज पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है ।बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोरेज पर बैंक का ज्यादा लोन बकाया था। लोन की भरपाई कोल्ड स्टोरेज के प्रोपराइटर द्वारा नहीं किया जा रहा था तो बैंक ने कोल्ड स्टोरेज को नीलाम किया था। नीलामी भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन मनियर निवासी कुंवर विजय सिंह पप्पू द्वारा लिया गया था। इस मौके पर कुंवर विजय सिंह पप्पू ,अतुल सिंह,श्रीनिवास मिश्र,धनंजय सिंह, प्रधान हलचल सिंह, शुभम सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
