जीजीआईसी की छात्राओं ने किया मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जीजीआईसी की छात्राओं ने किया मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण


7.11.2025 

उत्तर प्रदेश सरकार के अत्यंत महत्वपूर्ण मिशन समाज शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्राओं को उसे शैक्षिक तकनीकी प्रबंधन संस्थानों एवं विश्वविद्यालय में भ्रमण की योजना के क्रम में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस प्रयागराज की छात्राओं ने प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया जिसमें उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझने का प्रयास किया। 



 मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के निर्देश पर विश्वविद्यालय की ओर से इस शैक्षिक भ्रमण का संयोजन प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम समस्त छात्राओं को पांच समूह में वर्गीकृत किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह का नेतृत्व मार्गदर्शन क्रमशः सहायक आचार्य डॉ सोहनी देवी, डॉ0 नीता मिश्रा, डॉ0 सफीना, डॉ0 अनुराधा तथा सुश्री सौम्या द्वारा किया गया तथा राजकीय विद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह के साथ उनके शिक्षक श्रीमती किरण राय, डॉ0 मधु यादव, श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा, डॉ0 प्रीति मिश्रा, श्रीमती रेखा राम, श्रीमती अनीता उत्तम, श्रीमती मोहित सिंह, डॉ0 क्षमता शुक्ला तथा डॉ0 चारू गुप्ता ने अपना नेतृत्व प्रदान किया। विश्वविद्यालय आगमन पर समूह का स्वागत कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया तथा भ्रमण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश सभी को प्रदान किया तथा अपनी शुभकामनाएं दी। शैक्षिक भ्रमण दल ने विश्वविद्यालय मीडिया सेल, प्रवेश अनुभाग, स्वअध्ययन सामग्री प्रकोष्ठ, परीक्षा विभाग की कार्य प्रणाली देखी। परिसर में उन्होंने कुलपति कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, वित्त अधिकारी कार्यालय तथा परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों को समझने का प्रयास किया।

 भ्रमण के द्वितीय चरण में सरस्वती परिसर स्थित विद्याशाखा में गये, जहां संबंधित निदेशकों तथा अध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रमों और कोर्सो के संबंध में विस्तार से सूचनाएं उपलब्ध कराई।

निदेशक आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने भ्रमण दल के बीच शिक्षकों को मुक्त शिक्षा संचालन के विभिन्न गुणात्मक पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्हें भी अपने कैरियर अभिवर्धन में मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ने का संबल प्रदान किया।

 भ्रमण के तीसरे चरण में छात्राओं और अध्यापकों ने विश्वविद्यालय के विशाल पुस्तकालय का अवलोकन कर विभिन्न पुस्तकों के संबंध में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया तथा भविष्य में वह भी इस पुस्तकालय का उपयोग कर सके ऐसा निवेदन किया।

 अंत में भ्रमण दल के सदस्य सरस्वती परिसर स्थित अटल सभागार में इकट्ठा हुए जहां प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जे पी यादव ने विश्वविद्यालय की सरलतम प्रवेश प्रणाली से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गिरीश कुमार द्विवेदी ने विश्वविद्यालय के गुणवत्ता परक परीक्षा प्रणाली को समूह के साथ साझा किया।

बताया कि भ्रमण कार्यक्रम में अंतिम पड़ाव में छात्राओं और शिक्षकों ने अपनी अपनी जिज्ञासाओं को प्रस्तुत किया जिसका समाधान प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा करते हुए सभी को विश्वविद्यालय आने पर धन्यवाद दिया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन प्रदान किया। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मिश्रा ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध कोर्स को छात्राओं के लिए लाभदायक बताया। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण में 200 छात्राएं शामिल रहीं।


डॉ प्रभात चंद्र मिश्र 

जनसंपर्क अधिकारी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies