प्रयागराज 16 अक्टूबर 2025: सर्किट हाउस में गुरुवार को मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती उमा भारती जी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मेजा का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रभांशु दुबे ने गंगा स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि “गंगा सिर्फ नदी नहीं, हमारी संस्कृति की आत्मा है, इसकी स्वच्छता में हम सभी की भागीदारी आवश्यक है।”
मुख्य चर्चा का विषय “गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण” रहा। इस दौरान उमा भारती जी ने कहा कि गंगा की निर्मलता को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करें।
कार्यक्रम में योगेश शुक्ला, पीयूष रंजन निषाद, विपिन शर्मा, ज्ञान प्रकाश दुबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 4 नवंबर 2025 को प्रयागराज संगम तट पर देव दीपावली के पावन अवसर पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभागी गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाए रखने की शपथ लेंगे।