जनपद प्रयागराज के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 17.10.2025 को निरन्तर कार्यवाही जारी रही। बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी का व्यापक सर्वे जनपद के सभी तहसीलों में किया जा रहा है एवं अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 17.10.2025 को जिले की समस्त तहसीलों में कुल 16 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील सोरांव के ग्राम खनीनार में ऊसर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील फूलपुर के ग्राम शेरडीह व धनपालपुर में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील कोरांव के ग्राम शुक्लपुर व मिश्रपुर में चकमार्ग, ग्राम खपटिहा में होलिका दहन स्थल, ग्राम बरौंहा में रास्ता व बढवारी खुर्द में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील बारा के ग्राम सुरवल चन्देल स्थित खलिहान व पाण्डर में चकमार्ग व प्रतापपुर में जंगल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील मेजा के ग्राम खुरमा स्थित चकमार्ग एवं ग्राम सिरसा स्थित कब्रिस्तान की भूमि व इटवा कला में बंजर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील हंडिया के ग्राम अकबरपुर मुगरसन स्थित तालाब व ग्राम दमगडा में नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।