अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारत सरकार के मेरा युवा भारत , स्थानीय थाना थरवई तथा अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में बालिका दिवस के शुभ अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जागरूकता एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों, आत्मनिर्भरता तथा समाज में उनके सशक्त योगदान के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री जागृति पाण्डेय, उपनिदेशक, मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार रहीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि आज की बालिका कल की राष्ट्र निर्माता है। प्रत्येक बालिका में अपार क्षमता छिपी होती है, आवश्यकता है तो केवल उस क्षमता को पहचानने और उसे उचित दिशा देने की। उन्होंने छात्राओं से आत्मविश्वासी बनने, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और अपने सपनों को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर थाना थरवई, कमिश्नरेट प्रयागराज से उपनिरीक्षक निधि पटेल, ऋचा वर्मा, पूनम बिंद, धर्मेंद्र यादव एवं कांस्टेबल गोविंद सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। मिशन शक्ति सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। पुलिस विभाग की टीम ने उपस्थित छात्राओं को सुरक्षा एवं सहायता से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 1090 वुमेन पावर लाइन, 1030 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन आदि की जानकारी दी, इन्होंने छात्राओं को बताया कि संकट या किसी भी असुरक्षित स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा, जागरूकता और सेवा के माध्यम से नवाचार लाना है। उन्होंने बताया कि संस्था निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण की दिशा में कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से राम मूरत विश्वकर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा दोनों ही राष्ट्र के विकास की बुनियाद हैं। यदि हम प्रत्येक बालिका को शिक्षा और आत्मविश्वास का अवसर दें, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित रूप से दिखाई देगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा जनपद स्तरीय विद्या प्रतिभा स्पर्धा परीक्षा का शुभारंभ भी किया गया। इस प्रतियोगी परीक्षा में जनपद प्रयागराज के कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना, आत्मविश्वास और शैक्षिक विकास को प्रोत्साहित करना है। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, रचनात्मकता और समाज के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना ही इसका मुख्य लक्ष्य है। 


कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies