प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बलिया यूपी के वीर सपूत सोनू वर्मा (34 वर्ष) का पार्थिव शरीर बुधवार को तिरंगे में लिपटे ताबूत में उनके पैतृक गांव नौवका टांडी, दया छपरा लाया गया। जैसे ही शहीद का शव गांव पहुंचा, पूरा इलाका “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। हर आंख नम थी, लेकिन हर दिल गर्व से भरा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद सोनू वर्मा पुत्र राजदेव वर्मा, भारतीय सेना में पठानकोट में तैनात थे। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। उनके बड़े भाई जीतू वर्मा और छोटे भाई राजीव वर्मा ने नम आंखों से अंतिम दर्शन किए और अपने वीर भाई को विदाई दी।
गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग उमड़ पड़े और अपने वीर सपूत को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
इस दुखद अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, रेवती थाना प्रभारी, एसडीएम बैरिया, तहसीलदार सहित कई सेना के रिटायर्ड जवानों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि देश को ऐसे वीरों पर गर्व है।
शहीद सोनू वर्मा का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई और गांव ने अपने लाल को अश्रुपूरित विदाई दी।