प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) नगरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लोहरैया के एक दंपति गया से पितरों का पिण्ड दान कार्यक्रम कर गांव लोहरैया (कोठिया) स्थित मंदिर पर लौटे, गिरीश यादव जी महाराज एवं उनकी धर्म पत्नी लालमुनि देवी के द्वारा अखण्ड हरिकीर्तन,भोज एवं सम्मानित अतिथियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज गिरीश यादव व उनकी धर्मपत्नी लालमुनि देवी दिनांक 15 सितंबर 25 को पितृ पक्ष में पितरों का पिंडदान हेतु बलिया यूपी से गया बिहार के लिए प्रस्थान किए थें। और वापस दिनांक 20 सितंबर 25 को गांव लोहरैया (कोठिया) लौटने पर दिनांक O5 अक्टूबर 25 को अखण्ड हरिकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। दिनांक O6 अक्टूबर 25 को प्रति भोज के साथ अतिथियों का पुष्प माला,अंगवस्त्र व अन्य सामग्री भेट कर सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें
छट्ठू राम (पूर्वमंत्री) बलिया,
अखिलेश यादव (सपा प्रदेश महासचिव योजन सभा),
पुष्प राज चौहान (सेक्टर संयोजक भाजपा),
गुलबदन चौहान (M D माँ लक्ष्मी इन्टर प्राईजेज),
बब्बन चौहान(M D राज ट्रेडर्स),
उधम सिंह चौहान,मंगल सिंह चौहान,
रामनाथ यादव (बिरहा गायक) एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
स्वागत कर्ताओं में राजेश कुमार यादव (इंजिनियर) पुत्र गिरिश यादव जी महाराज,उमेश यादव,
मुन्नायादव,पुष्पेन्द्र यादव,अमर यादव,
शरविन्द यादव,केदार यादव,
काशी यादव आदि के साथ गांव के अन्य लोग भी रहे।