प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) जूनियर हाई स्कूल सुल्तानपुर के प्रांगण में रविवार को क्षेत्र में हो रहे कटान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आए लोगों ने सुल्तानपुर से ताहिरपुर तक हो रहे कटान रोकने को लेकर चर्चा किया तथा लोगों ने कटान रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से एसडीएम बांसडीह को सोमवार को ज्ञापन देने के लिए निर्णय लिया। इस दौरान निर्भय नारायण सिंह उर्फ भरत सिंह ने बताया कि अगर एसडीएम तत्काल कोई निर्णय नहीं लेते हैं तो सुल्तानपुर तथा ताहिरपुर के आस-पास के गांव के लोग डीएम ऑफिस बलिया पर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य विजय यादव,ग्राम प्रधान सुग्रीव यादव, शिवजी सिंह ,सुरेंद्र राम, अजीत कुमार राम, संजय सिंह, सोनू यादव, संजय परिहार, शिवकुमार, ओम प्रकाश उपाध्याय, भरत सिंह, अशोक सिंह, उमेश सिंह, अरविंद उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।