प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सिकंदरपुर विधान सभा अंतर्गत ग्राम सभा बहदुरा के भुवाल आनन्द "भारतीय" द्वारा ग्राम सभा के समस्याओं को लेकर सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को ज्ञापन सौंपा गया। भुवाल आनन्द "भारतीय" ने बताया कि ग्राम सभा में खेल का मैदान नहीं है, जिससे ग्राम सभा के युवा वर्ग को ग्राम सभा से 5-7 किमी० दूर दौड़ने व खेलने जाना पड़ता है। इस वजह से युवाओं में निराशा व सड़क दुघर्टना जैसी अनहोनी का खतरा बढ़ गया है। और बहदुरा चट्टी से मनियर दियरा टुकड़ा नं- 2 तक जाने वाला मुख्य मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं जिससे सड़क दुघर्टना व वाहनों के फंसने जैसी घटनाएं सामने आ रही है। साथ ही ग्राम सभा में एक 63 KV भार छमता के ट्रांसफार्मर की मांग की गई। इस सन्दर्भ में सांसद महोदय ने SDO मनियर से बात किया और इसे लगवाने हेतु अपना लेटर पैड जारी किया। तथा अन्य विषयों पर भी तत्कालीन प्रभाव से कार्य कराने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर प्रार्थी मुवाल आनन्द "भारतीय", सुरेन्द्र कुमार यादव, राधेश्याम यादव व शहादत भाई उपस्थित रहें।
