प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्रा एवं थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज 05 के तहत महिलाओं को जागरुक एवं सशक्त बनाने हेतु मिशन शक्ति टीम द्वारा गांव-गांव एवं विद्यालयों में जाकर प्रचार प्रसार किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं बालिकाओं की प्रतिभा संपन्न बनाने एवं उन्हें जागरूक करने के लिए किया जा रहा है।
उनको सशक्तिकरण एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 29 सितंबर को ग्राम गंगापुर में एवं गंगा सिंह पीजी कॉलेज मनियर में पुलिस की मिशन शक्ति टीम पहुंची तथा महिलाओं को सरकार की विभिन्न सरकारी टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी दी। जैसे वुमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपात सेवा 112,सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

