प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला वार्ड नंबर 14 में मारपीट के मामले में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना शनिवार के दिन शाम करीब 5: 00 बजे की है। परिजनों का आरोप है कि हम लोग नवका ब्रह्म के मेले में थे घायल युवक मोहम्मद मोहर्रम 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वकील घर पर खाना खाने आया हुआ था कि इसी बीच उसकी अपनी मां सैरुन से विवाद हो गया। वह अपनी मां को गाली दे रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी समझे कि हमको गाली दे रहा है। इसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। इसके बाद पड़ोसियों से मारपीट में मोहम्मद मोहर्रम बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर इलाज कराने हेतु ले गई। गंभीर रूप से घायल मोहर्रम को डॉक्टरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर से जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। मोहर्रम के सिर पर गंभीर चोट थी जिसके कारण वह अचेत पड़ा हुआ था। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा हुआ है जिसके कारण पुलिस की सक्रियता ज्यादा बढ़ गई है। मौके की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलिया डॉक्टर ओमवीर सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे तथा घटनास्थल की जांच पड़ताल की तथा मृतक परिजनों से पूछताछ किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने कहा कि मृतक घर पर कहीं से आया था तथा अपनी मां से खाना मांगा। खाना न देने पर वह अपनी मां को गाली दे रहा था। कि पड़ोसी समझे कि हमें गाली दे रहा है। जिसके कारण मारपीट हो गई, मारपीट में युवक की मौत हो गई। पुलिस दो लोगों को हिरासत में ले लिया है तथा शेष लोगों की धर पकड़ जारी है।