प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना मनियर अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल एक किशोरी की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी कंचन गोंड़ 14 वर्ष पुत्री हरनाथ गोंड़ निवासी गंगापुर थाना मनियर जनपद बलिया कोल्ड स्टोर के पास शौच करने जाते समय बाइक की टक्कर से 13 सितंबर की रात को घायल हुई थी ।17 सितंबर बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का समाचार मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।