प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में बुधवार की शाम को दह ताल में एक युवक का शव उतराया हुआ मिला। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मुड़ियारी गांव निवासी सिंटू विन्द (16 वर्ष) पुत्र अक्षय लाल बिंद के रूप में हुई है।सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम उक्त युवक घर से शौच करने के लिए कहकर निकला था। देर रात तक घर नहीं आया तो परिजन उसकी खोजबीन की। यहां तक की दोस्तो,सगे/संबंधी, रिस्तेदारों के यहां तक खोजबीन की। लेकिन कहीं पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम उक्त युवक का शव दहताल में उतराया हुआ लोगों ने देखा।
अनुमान लगाया जा रहा हैं कि शौच करने के बाद पानी के लिए दह किनारे गये युवक का पैर फिसल गया होगा। जिससे गहरे पानी में चला गया होगा।
शव मिलने के बाद मां लीलावती देवी पिता अक्षय लाल बिंद सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष मुहम्मद स्माइल ने बताया कि मुड़ियारी के एक युवक का शव दहताल में उतराया हुआ मिला था। जिसकी डूबने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।