प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) आरएसएस के बलिया जिला संघचालक का मंगलवार की रात भोर में वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मनियर कस्बा निवासी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक भृगु नाथ प्रसाद (80 वर्ष) का निधन मंगलवार की भोर में 2:00 बजे हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनका वाराणसी (बीएचयू) में इलाज करीब एक माह से चल रहा था। मंगलवार की भोर में करीब 2:00 बजे उनकी अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई और इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मौत की खबर मिलते ही जनपद सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सांत्वना देने वालों का ताता लगा रहा। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। उनका अंतिम संस्कार मनियर परशुराम स्थान के पीछे बने अंत्येष्टि स्थल पर किया गया। उनके इकलौते पुत्र शांति भूषण ने मुखाग्नि दी। सांत्वना देने वालों में पूर्व विधायक भगवान पाठक, देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामजी सिंह, युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी,भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंअर विजय सिंह पप्पू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी, भीम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, धर्मेंद्र मणिक, जगदीश प्रसाद, रविन्द्र हट्टी आदि लोग उपस्थित रहे ।