प्रयागराज: एम0एस0एम0ई0 को फैसिलिटेशन काउन्सिल के माध्यम से दिलवाये 53 लाख रूपये मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में मण्डलीय एम0एस0ई0 फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा एम0एस0एम0ई0 रजिस्टर्ड इकाईयों द्वारा सप्लाई किये गये माल/सेवा से सम्बन्धित बकाये धनराशि के पंजीकृत वादों में से कन्सीलिएशन के 17, आर्बिटेशन के 04 व पंजीकरण हेतु 09 वादों की सुनवाई की गयी। सुनवाई के अन्तर्गत कन्सीलिएशन- आपसी सुलह-समझौते के अन्तर्गत वादी(सप्लायर) मेसर्स आर0डी0 इण्टरप्राइजेज, प्रयागराज को रू0 2,50,000 वादी (सप्लायर) मेसर्स इकोलॉजी इन्फो सॉल्यूशंस एण्ड सर्विसेज, राजरूपपुर प्रयागराज को रू0 8,50,000 वादी(सप्लायर) मेसर्स श्री राम इण्टरप्राइजेज, प्रयागराज को रू0 12,62,000 वादी(सप्लायर) मेसर्स शौर्य कन्स्ट्र्क्शंस, प्रयागराज को रू0 13,93,892 एवं वादी(सप्लायर) मेसर्स हरि कंस्ट्रक्शन को रू0 16,15,847 प्रतिवादी (बायर) से दिलवाये।
सुनवाई में श्री शरद टण्डन, संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्रीमती सारिका सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग(लीगल), श्री मणि प्रकाश मिश्रा, एल0डी0एम0, बैंक आफ बड़ौदा, प्रयागराज, श्री एस0के0 जैन, सदस्य लघु उद्योग भारती, श्री अनन्त चन्द्रा, सदस्य आई0आई0ए, श्री अवि सक्सेना, विधि परामर्शदाता, आदि उपस्थित रहे।