प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की चपेट में आकर एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस जांच के अनुसार, तेज रफ्तार और एक ही बाइक पर चार सवारी होना इस हादसे का मुख्य कारण था. घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र के मजार चौराहे के पास हुई, जहां बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई. प्रयागराज के कटरा क्षेत्र से रावण की शोभा यात्रा देखने गए चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. आदर्श (उम्र 22 वर्ष), शनि (उम्र 20 वर्ष), आशुतोष (उम्र 23 वर्ष) और गोलू (उम्र 17 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. रात करीब 11:30 बजे ओल्ड कैंट स्कूल के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सवारी सड़क पर बिखर गए. जिसके बाद किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया.आदर्श, शनि और आशुतोष को मौके पर ही दम तोड़ना पड़ा, जबकि चौथे साथी गोलू को गंभीर चोटें आईं. सूचना मिलते ही शिवकुटी थाने की पुलिस और एसएसपी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची.गोलू की हालत गंभीर घायल युवक को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर और छाती में गंभीर चोटें हैं, लेकिन जान बचाने के प्रयास जारी हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.लापरवाही ने लिया तीन युवाओं का जीवन पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि बाइक पर चार सवारी होना और तेज रफ्तार हादसे के प्रमुख कारण थे. शिवकुटी थाना प्रभारी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण वाहन चालक ने शायद घायलों को देखा ही नहीं. अज्ञात वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एसएसपी अभय प्रताप सिंह ने कहा, “एक ही वाहन पर अधिक सवारी ले जाना और रात में तेज गति से चलाना घातक साबित हो सकता है.