प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विधान सभा बेल्थरा रोड के अंतर्गत नगरा मण्डल के ग्राम सभा कोठिया के प्रसिद्ध शिव मंदिर में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर भाजपा सेक्टर संयोजक पुष्प राज चौहान के साथ ग्राम सभा के अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने मंदिर की साफ/सफाई किया। इस मौके पर भाजपा सेक्टर संयोजक पुष्प राज चौहान ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि 'स्वच्छता हमारी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा होना चाहिए तथा इस अभियान में देश के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए '।
इस सफाई अभियान में माँ लक्ष्मी इन्टर प्राईजेज के मालिक श्री गुलबदन चौहान, मंदिर के पुजारी महाराज उदयी चौहान, उधम सिंह चौहान, मुन्ना यादव, यशवन्त सिंह चौहान , देवेन्द्र चौहान, अक्षय चौहान, शेखर विश्वास, झिल्लू चौहान, राम अवध चौहान, मुन्ना चौहान, सिपाही चौहान, अखिलेश कुमार इत्यादि लोग शामिल रहे।