गोण्डा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब दिनदहाड़े बाइक पर बकरी चोरी कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी की इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर सीतापुर जिले का निवासी बताया जा रहा है। वह बाइक पर चोरी की गई बकरी को लेकर भाग रहा था। आरोप है कि वह एक लड़के को भी अपने साथ ले जाने की कोशिश में था। तभी सतर्क लोगों ने उसे घेर लिया और पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भागने की कोशिश में चोर ने बाइक से एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह चोटिल हो गई। पीड़ित तराबुद्दीन, पुत्र तालुक खां, निवासी पठान टोला, नगर पंचायत कटरा बाजार, गोण्डा का बताया जा रहा है। पुलिस ने चोरी की गई बकरी को पीड़ित के सुपुर्दगी में दे दिया है। समाचार लिखे जाने तक चोर और पीड़ित दोनों थाने में मौजूद थे। घटना के बाद कटरा बाजार थाने में लोगों की भीड़ जमा हो गई, और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।