प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर नगर पंचायत में विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर संज्ञान लेकर जांच की मांग की है।
पत्रक के माध्यम से बताया है कि नगर पंचायत कार्यालय में खसरा,जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बिना हाउस टैक्स जमा कराए जारी नहीं किया जा रहा है। नगर पंचायत में कार्यरत आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों का पीएफ कटने के बाद भी वह पैसा खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। बोर्ड की बैठक में शासनादेश के अनुसार सदन की गरिमा को तार तार किया जा रहा है। शासनादेश के मुताबिक सांसद, विधायक व एमएलसी को बोर्ड की बैठक की बैठक से पूर्व शपथ की आवश्यकता होती है। बैठक में महिला सभासदों के प्रतिनिधि ही बैठक में शामिल हो रहे हैं। जबकि पंचायती राज अधिनियम व नगर निगम अधिनियम के तहत निर्वाचित प्रतिनिधि स्वयं कार्य करने का उत्तरदाई है। लेकिन उनके स्थान पर उनके पति या प्रतिनिधि बैठकों में उपस्थित होकर निर्णय लेते है, पत्रों पर हस्ताक्षर करते हैं। और योजनाओं के क्रियान्वयन में हस्तक्षेप करते हैं। तथा नगर पंचायत सहतवार के बड़े बाबू सुरेश प्रसाद विगत 31 जुलाई 2025 को रिटायर होने के बाद भी 27 अगस्त 2025 की बोर्ड की बैठक में शामिल कर पारदर्शिता व सुशासन की भावना के विपरित है। उन्होंने मामले की जांच कर नियमानुसार कारवाई करने की मांग की है।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है। जिलाधिकारी महोदय के पत्र मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कारवाई की जाएगी।