प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदायर की ग्राम प्रधान उषा देवी ने शनिवार कि शाम मनियर थाने पर तहरीर देकर ग्राम पंचायत में बने आरआर सी सेंटर से करकट टीन सेट चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए तहरीर में दर्शाया है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत आर आर सी सेन्टर शव दाह गृह के पास स्थित शासन के सहयोग से स्थापित है। जिसमें गांव का कूड़ा एकत्र किया जाता है।उन्होंने आगे लिखा है कि शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा करकट टीन सेट को चोरा कर लिया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत का काफी नुकसान हुआ है। निवेदन है कि चोरी गए करकट के संबंध में एफआईआर पंजित करने की कृपा करें। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।