प्रयागराज के तिली का पूरा में शनिवार देर रात एक दुकानदार पर हमला हुआ। दुकानदार अमर नाथ तख्त पर सो रहे थे। इस दौरान इस्माइलपुर तालुक अब्दाल पुर के दो युवक राजा और ननके ने उन पर गोली चलाई।
पुरानी रंजिश के कारण हुए इस हमले में दुकानदार बच गए। गोलियां तख्त पर लगीं। अमर नाथ तख्त के नीचे छिप गए। सूचना मिलते ही सोरांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के विरोध में रविवार शाम करीब 6 बजे आरोपियों के परिजन थाने पर धरने पर बैठ गए।
थाना प्रभारी केशव वर्मा का कहना है कि उन्हें धरने और गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।