प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) जनपद के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव के रहने वाले एक युवक को प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को बरियारपुर निवासी प्रेमिका के परिजनों ने फोन कर पेवन का ढाला,खेवसर गांव में बुलाया। जब बताए गए स्थान पर वह युवक प्रेमी पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने उसे घेर लिया। हमलावरों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। बचाव की कोशिश में तेजाब उसके बांह और पीठ पर गिर गया। किसी तरह से जान बचाकर प्रेमी राजकुमार अपने घर पहुंचा। क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
