मा० सहकारिता मंत्री० उ०प्र०, सरकार (स्वतंत्र प्रभार) बी-पैक्स सदस्यता अभियान 2025 की तैयारी के लिये के एक जनपद स्तर पर कार्याशाला का आयोजन दिनांक 07.09.2025 से 09.09.2025 के मध्य कराने के निर्देश दिए गए है । जिसके क्रम में आज दिनांक 09.09.2025 को मा० सहकारिता मंत्री० उ०प्र०, सरकार (स्वतंत्र प्रभार) के निर्देश के क्रम में जनपद प्रयागराज में सदस्यता अभियान 2025 की तैयारी के लिये के एक कार्यशाला का आयोजन 12.30 बजे अपरान्ह जिला पंचायत सभागार जनपद प्रयागराज में मा० अध्यक्ष इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद लि०, प्रयागराज / कौशाम्बी की अध्यक्षता मे उक्त कार्याशाला का आयोजन किया गया है
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बैंक सभापति चेयरमैन शिव मोहन मौर्य ने बताया कि गत वर्ष भी जनपद प्रयागराज को प्रदेश स्तर से 56280 नए सदस्य बनाने के लक्ष्य दिए गए थे जिसके क्रम में सिर्फ जनपद प्रयागराज ने 68652 सदस्य बनाकर प्रदेश में दूसरा एवं मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया था I इस बार प्रदेश से 60000 हज़ार का लक्ष्य मिला है जिसको शत प्रतिशत प्राप्त किया जाएगा I
एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैंसहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक विवेक यादव ने बताया कि एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। 12 सितंबर से 12 अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान का लक्ष्य 60,000 नए सदस्यों को जोड़ना है।
बैंक सचिव कामता प्रसाद ने कार्यशाला में बताया गया कि प्रयागराज में 40,000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए अभियान 12 सितंबर से 12 अक्तूबर तक जिले की सभी एम-पैक्स सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित होगा। सदस्यता शुल्क और शर्तें सदस्य बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को न्यूनतम दो शेयर लेने होंगे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 वीके सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद प्रयागराज , श्री सुरेंद्र चौधरी मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल, श्री अमरनाथ यादव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन फूलपुर, श्री अजय पांडेय डीसीएफ चेयरमैन , श्री विमलेश पटेल केन्द्रियत उपभोगता भंडार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शरुआत की I
,
श्री अनिल मिश्रा , श्री बेला प्रताप सिंह ,श्री देवेंद्र प्रताप सिंह , श्री ज्ञान बाबू केसरवानी , श्री धर्मराज पटेल , श्री सत्यम त्रिपाठी , श्री चंद्र शेखर मौर्या ,श्री धर्मराज पाल मा संचालक एवं मा दिवाकर सिंह जी मा0 संचालक गण डी सी बी इलाहाबाद , श्रीमंती निर्मंला पासवान जिलाध्यक्ष गंगापार , श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी सदस्य संयोजक गंगापार के साथ साथ जनपद प्रयागराज के समस्त बी-पैक्स के सचिव, अध्यक्ष एवं वालेंटियर एवं नव गठित बी-पैक्स के सचिव तथा जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (सह०) / अपर जिला सहकारी अधिकारी / तहसील प्रभारी,समस्त शाखा प्रबन्धक, इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद जनपद प्रयागराज के समस्त शाखा प्रबंधकों ने उपस्थित होकर कार्याशाला में प्रतिभाग किया।
