प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह लोगों के दुःख की घड़ी में हमेशा साथ रहने वाले अपने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गरीबो के मसीहा विकास पुरुष श्री उमाशंकर सिंह जी के निर्देश पर उनके अनुज छात्र शक्ति के डायरेक्टर श्री रमेश भईया जी द्वारा विधानसभा रसड़ा में पीड़ित असहाय लोगो को आर्थिक सहायता माo विधायक जी की अनुपस्थिति में भी पहले की तरह अनवरत जारी है।
धन्य है अपने विधायक जी और धन्य है रसड़ा विधानसभा की सम्मानित जनता।
1.ग्राम सभा अतरसुवा में पिछले दिनों में करंट लगने से कुछ जानवरों की मृत्यु हो गई थी आज पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में श्री बलरिका पासवान जी को 25000 रूपए और श्री मुन्ना ठाकुर जी को 10000 रूपए की आर्थिक मदद दिया गया।
2- श्री दीपक राम जी हजौली इनके यहाँ तेरहवी में 10000 रूपए की आर्थिक सहायता किया गया।
3- ग्राम सभा सवन में श्री गोरखनाथ राम जी के यहाँ परिवार को ₹10000 रूपए की आर्थिक मदद दिया गया।
4- श्री देवेंद्र राम जी ग्राम सभा चंद्रवार के यहाँ परिवार को 10000 रूपए की आर्थिक मदद किया गया।
5- श्री ज्ञानचंद चौहान जी ग्राम सभा चंद्रवार के यहाँ 5000 रूपए की आर्थिक मदद दिया गया।
6-श्री भोलाराम जी ग्राम सभा अठिलापूरा में आर्थिक मदद के रूप में 10000 रूपए दिया गया।
7- ग्राम सभा चिंतामणिपुर मे स्वo प्रदीप उपाध्याय जी के यहाँ परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 10000 रूपए दिया गया।
8-प्रभुनाथ राम जी पाण्डेयपुर सवरा के यहाँ आर्थिक मदद के रूप में 10000 रूपये दिया गया।
9- श्री रामाश्रय राजभर जी पाण्डेयपुर सवरा एक्सीडेंट से मृत्यु पर आर्थिक मदद के रूप मे 10000 रुपये दिया गया।
10- श्री फिरोज भारती जी सुल्तानपुर रसड़ा इनके यहाँ परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 5000 रूपए दिया गया।
11- श्री श्यामकुमार जी सुल्तानपुर के चाचा जी के पूछार मे 5000 रूपए की आर्थिक मदद किया गया।
